गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
आज सुबह जब स्कूल जाते बच्चों के हाथ मे गुलाब के फूल देखे तो याद आया आज तो Teachers Day है। अपने गुरुओं के प्रति आभार प्रकट करने का दिवस। हमारे समाज मे गुरुओं को माता पिता से भी बढ़कर माना गया है। क्यूँकि माता पिता तो जन्म देते हैं, पर जीवन जीने की राह और सच्चा ज्ञान तो मात्र गुरु से ही मिलता है। यदि मनुष्य और अन्य जीवों मे कोई अंतर है तो वो ,मात्र ज्ञान का है। कहते हैं, इस संसार मे ऐसा कोई भी मनुष्य नही है जिसमे कोई गुण न हो अथार्थ हर व्यक्ति से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है, यदि व्यक्ति अपनी शिक्षा का अहंकार और पद का मान न करे तो। साधारण मनुष्य ही नही, श्री राम और श्री कृष्ण ने सर्व गुण संपन्न होते हुए भी ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु का आश्रय लिया। उन सभी Teachers का, Bosses और Colleagues का, उन सभी महान लेखकों का जिनकी लिखी पुस्तकों ने जीने की एक नयी राह दिखायी और अंत मे ईश्वर जो स्वम सबसे बड़े गुरु हैं के प्रति आभार, उन सबके मंगलमय जीवन की कामना सहित सभी मित्रों को Happy Teachers Day. Thanks.
No comments:
Post a Comment