Friday, 14 September 2018

हिंदी दिवस की शुभकामनायें

आज १४ सितम्बर को देश हिंदी दिवस मना रहा है। सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनायें। संविधान के अनुच्छेद ३४३ के तहत १४ सितम्बर १९४९ को हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप मे स्वीकार किया गया। सच मे बेहद सुन्दर और मधुर भाषा है, हिंदी। विचारों को व्यक्त करना हो, या भावों को दर्शाना हो, एक अति उत्तम माध्यम है, भाषा हिंदी। देश के लिए ये बहुत दुर्भाग्य की बात है की कुछ राजनीतिक दलों ने निजी स्वार्थ के चलते इसका प्रसार समस्त देश में नहीं होने दिया। 

आज कई लोगों को एक बहुत बड़ी गलत फहमी है कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिये English ही एक मात्र सहारा है और हिंदी पिछड़ेपन की निशानी है, ये मात्र एक भरम है, मेरा ये मिथक तब टुटा जब मैंने रेलवे स्टेशन के बाहर  भिखारी को बड़े स्टाइल मे English मे भीख माँगते देखा। 

मेरे कई सहयोगी अक्सर कहा करते थे, काश हमारी English अच्छी होती तो हम भी बहुत बड़ी Post पर होते, और मै उनसे हमेशा कहता था, दिन मे एक घंटा अपने ज्ञान को बढ़ाने में लगाओ। १५ मिनट एकाउंट्स के बारे मे पढो, आधा घंटा टैक्स और बाकि १५ मिनट अपनी English सुधारने मे लगाओ, पर उनका focus English पर ही होता था, नतीजा वहीं के वहीं। 

एक बार मेरा सहकर्मी जो दूसरी यूनिट का head था, एक सहायक नियुक्त किया और मुझे ख़ुशी ख़ुशी बोला, बहुत intelligent है, क्या English बोलता है, एक हफ्ते बाद दुखी दिखा, बोला इसे तो साधारण सा reconciliation भी नही आता और इसके साथ ही उसका भी ये भरम की English बोलने वाले सारे intelligent ही होते हैं, टूट गया। 

भाषा कोई बुरी नही होती पर जो आनन्द अपनी भाषा मे अपने विचारों को व्यक्त करने मे मिलता है, वो और किसी भाषा मे मिल ही नहीं सकता। एक बार फिर से सभी मित्रो को हिंदी दिवस की शुभकामनायें।  
            

No comments:

Post a Comment