Sunday, 2 September 2018

Happy Janmashtami


.
भगवान श्री कृष्ण के आगमन दिवस की सभी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनायें। श्री कृष्ण की स्तुति मे कुछ पंक्तियाँ :

हर अर्जुन का कृष्ण हूँ मैं
जिस रूप में चाहो
मिलूंगा मैं
जो बन सको राधा
तो प्रेम हूँ मैं
जो बन सको मीरा
तो प्राण हूँ मैं
हर सुदामा का सखा हूँ मैं
हर विदुर का मान हूँ मैं
हर गोपी का श्याम हूँ मैं
हर भक्त का भगवान हूँ मैं
हर ज्ञानी का ज्ञान हूँ मैं
भूत भविष्य और वर्तमान
तीनों कालों का काल हूँ मैं
उत्पनकर्ता पालनकर्ता मुक्तिदाता
त्रिकाल हूँ मैं
सूक्षम कण मे
हर एक क्षण मे
कर्ता भी मै,
कारण भी मैं
परिणाम भी मैं
करो कर्म सरल हिर्दय से
फल की चिंता मुझ पर छोड़ो
अनंत काल से भ्र्मण करती
आत्मा का विश्राम हूँ मैं
इस यात्रा का विराम हूँ मैं
कृष्ण हूँ मै, कृष्ण हूँ मैं।
_/\_ _/\_

Wishing all again a very Happy Janmashtami. May Lord Krishna bestow his blessings on devotees and fill their lives with ever lasting happiness, joy and peace. Thanks.

No comments:

Post a Comment