आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,
जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। वर्ष २०१३ और २०१४ मे हम लोगों ने बहुत सी अपेक्षायें रखते हुए आपका समर्थन किया था, आज उनमे से अधिकांश अपेक्षायें दम तोड़ चुकी हैं, फिर भी आशा की एक किरण कहीं जगमगाती दिखती है, शायद कहीं कुछ चमत्कार हो जाये। कुछ बातें जो आपको बताने का मन था :
१. एक सफ़ल नेता वही होता है, जिसकी team के बाकी members भी उसके जैसे सोच रखते हों। नोटबंदी, GST, आधार से समबन्धित परियोजनायें, KYC of Directors जैसे अनेक निर्णय थे जो poor implementation की वजह से जनता के लिए एक बहुत बड़ा सर दर्द बन गये। क्या जरूरी नही था, आप मंत्री और अन्य बड़े पदों पर ऊर्जावान, ज्ञानवान और युवा लोगों को नियुक्त करते। आज रामदेव और श्री श्री जैसे संत जिन्होंने गारंटी दी थी, की मोदी जी के आते ही पैट्रोल और डॉलर दोनों ३०-३५ के स्तर पर आ जायेंगे, कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं बचे।
२. ज्ञान सिर्फ ज्ञान होता है,अनेक अर्थशास्त्रियों का कांग्रेस समर्थक कह कर उपहास किया गया और उनकी सलाह की उपेक्षा। क्या देश हित से बड़ा भी कुछ होता है ? श्री राम ने शत्रुता होते हुए भी सदैव रावण के ज्ञान और प्रतिभा की प्रशंसा की।
३. आप बहुत भाग्यशाली हैं जो प्रकृति ने आपको इतना बड़ा मौका दिया, देश की सेवा करने का। आज अनेक कारणों से जनता त्रस्त है। क्यूंकि हर निर्णय राजनीति से प्रेरित है, जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहाँ पैट्रोल पर VAT कम कर दिया गया। सीलिंग, GST और नोटबंदी के कारण लाखों युवाओं को job से हाथ धोना पड़ा।
जिस तरह से केजरीवाल ने विषम परिस्थितयाँ होते हुए भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं मे बड़े सुधार किये, अगर श्याम बाबा का आशीर्वाद मिल गया, तो अगला PM वो भी हो सकते है। जीवन मे कुछ भी स्थायी नहीं होता।
इसी आशा के साथ, आप पुन: अपने अंत:करण की आवाज सुनेंगे और कांग्रेस के अतीत की बुराईयां छोड़ कर भविष्य मे अच्छे दिन कैसे आ सकते हैं पर Focus करेंगे और देश हो एक सफल नेतृत्व देते हुए विश्व गुरु का मान दिलायेंगे, जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
- एक नागरिक