Sunday, 16 September 2018

आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,

जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।  वर्ष २०१३ और २०१४ मे हम लोगों ने बहुत सी अपेक्षायें रखते हुए आपका समर्थन किया था, आज उनमे से अधिकांश अपेक्षायें दम तोड़ चुकी हैं, फिर भी आशा की एक किरण कहीं जगमगाती दिखती है, शायद कहीं कुछ चमत्कार हो जाये। कुछ बातें जो आपको बताने का मन था :

१. एक सफ़ल नेता वही होता है, जिसकी team के बाकी members भी उसके जैसे सोच रखते हों। नोटबंदी, GST, आधार से समबन्धित परियोजनायें, KYC of Directors जैसे अनेक निर्णय थे जो poor implementation की वजह से जनता के लिए एक बहुत बड़ा सर दर्द बन गये। क्या जरूरी नही था, आप मंत्री और अन्य बड़े पदों पर ऊर्जावान, ज्ञानवान और युवा लोगों को नियुक्त करते। आज रामदेव और श्री श्री जैसे संत जिन्होंने गारंटी दी थी, की मोदी जी के आते ही पैट्रोल और डॉलर दोनों ३०-३५ के स्तर पर आ जायेंगे, कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं बचे। 

२. ज्ञान सिर्फ ज्ञान होता है,अनेक अर्थशास्त्रियों का कांग्रेस समर्थक कह कर उपहास किया गया और उनकी सलाह की उपेक्षा।  क्या देश हित से बड़ा भी कुछ होता है ? श्री राम ने शत्रुता होते हुए भी सदैव रावण के ज्ञान और प्रतिभा की प्रशंसा की। 

३. आप बहुत भाग्यशाली हैं जो प्रकृति ने आपको इतना बड़ा मौका दिया, देश की सेवा करने का। आज अनेक कारणों से जनता त्रस्त है। क्यूंकि हर निर्णय राजनीति से प्रेरित है, जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहाँ पैट्रोल पर VAT कम कर दिया गया। सीलिंग, GST और नोटबंदी के कारण लाखों युवाओं को job से हाथ धोना पड़ा। 

जिस तरह से केजरीवाल ने विषम परिस्थितयाँ होते हुए भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं मे बड़े सुधार किये, अगर श्याम बाबा का आशीर्वाद मिल गया, तो अगला PM वो भी हो सकते है। जीवन मे कुछ भी स्थायी नहीं होता। 

इसी आशा के साथ, आप पुन: अपने अंत:करण की आवाज सुनेंगे और कांग्रेस के अतीत की बुराईयां छोड़ कर भविष्य मे अच्छे दिन कैसे आ सकते हैं पर  Focus करेंगे  और देश हो एक सफल नेतृत्व देते हुए विश्व गुरु का मान दिलायेंगे, जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। 

- एक नागरिक  

Saturday, 15 September 2018

DIR 3 ( KYC of Directors) - Problems

Just opened the twitter and get shocked. I have never seen professionals (in practice) in such a pathetic condition. They are literally crying. For last 2 days MCA Web site not working properly and they are unable to file DIR-3 (KYC Form of Directors). Most of them charged a fee of Rs. 500 to Rs. 1000 per form. Now they have to pay penalty of Rs. 5000 per form from their own pocket, if date is not extended. Many have already filed, but cases where there were problems with DSCs or Base Documents like PAN or Aadhar, they are in worse position.

Most of CAs are Busy in filling DIR-3, Putting all other important work including Tax Audit, GST Audit, Filling of ITR on hold ...................

Some says it is plan to collect a huge money from such type of penalties for 2019. God knows what is truth. But my only prayer to God is, No matter who wins in 2019, but let Finance Minister be one, who is an accountant, who understand problems and pains of both professionals and business community.  For every technical glitch who will not blame professionals being lazy to work on last minute or business people as corrupt and dishonest people, but help to resolve the issues and provide such infra that is user friendly. Amen.

Friday, 14 September 2018

हिंदी दिवस की शुभकामनायें

आज १४ सितम्बर को देश हिंदी दिवस मना रहा है। सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनायें। संविधान के अनुच्छेद ३४३ के तहत १४ सितम्बर १९४९ को हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप मे स्वीकार किया गया। सच मे बेहद सुन्दर और मधुर भाषा है, हिंदी। विचारों को व्यक्त करना हो, या भावों को दर्शाना हो, एक अति उत्तम माध्यम है, भाषा हिंदी। देश के लिए ये बहुत दुर्भाग्य की बात है की कुछ राजनीतिक दलों ने निजी स्वार्थ के चलते इसका प्रसार समस्त देश में नहीं होने दिया। 

आज कई लोगों को एक बहुत बड़ी गलत फहमी है कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिये English ही एक मात्र सहारा है और हिंदी पिछड़ेपन की निशानी है, ये मात्र एक भरम है, मेरा ये मिथक तब टुटा जब मैंने रेलवे स्टेशन के बाहर  भिखारी को बड़े स्टाइल मे English मे भीख माँगते देखा। 

मेरे कई सहयोगी अक्सर कहा करते थे, काश हमारी English अच्छी होती तो हम भी बहुत बड़ी Post पर होते, और मै उनसे हमेशा कहता था, दिन मे एक घंटा अपने ज्ञान को बढ़ाने में लगाओ। १५ मिनट एकाउंट्स के बारे मे पढो, आधा घंटा टैक्स और बाकि १५ मिनट अपनी English सुधारने मे लगाओ, पर उनका focus English पर ही होता था, नतीजा वहीं के वहीं। 

एक बार मेरा सहकर्मी जो दूसरी यूनिट का head था, एक सहायक नियुक्त किया और मुझे ख़ुशी ख़ुशी बोला, बहुत intelligent है, क्या English बोलता है, एक हफ्ते बाद दुखी दिखा, बोला इसे तो साधारण सा reconciliation भी नही आता और इसके साथ ही उसका भी ये भरम की English बोलने वाले सारे intelligent ही होते हैं, टूट गया। 

भाषा कोई बुरी नही होती पर जो आनन्द अपनी भाषा मे अपने विचारों को व्यक्त करने मे मिलता है, वो और किसी भाषा मे मिल ही नहीं सकता। एक बार फिर से सभी मित्रो को हिंदी दिवस की शुभकामनायें।  
            

Tuesday, 11 September 2018

Neem Karoli Baba : 45th Death Anniversary

आज की युवा पीढ़ी शायद महान संतों की महिमा से परिचित नहीं होगी, क्यूँकि उन्होंने जो संत देखें हैं , वो या तो अय्याश क़िस्म के बाबा हैं या राजनीतिक दलों के एजेंट पर सभी बाबा या संत ऐसे ढोंगी ही हैं, ये सत्य नही है, बहुत सी ऐसी महान विभूतियों ने इस धरती पर जनम लिया, जिन्होंने अपने पुण्य कर्मो से भारत का नाम विश्व भर मे रोशन किया। 

नीम करौली बाबा भी ऐसे ही एक महान संत और हनुमान भक्त हुए हैं, जिनकी आज ४५वीं पुण्य तिथी है।  उत्तर और पच्छिमी भारत के लोगों के लिये तो ये नाम नया नहीं है, पर बाकी लोगों को इस महान संत के बारे मे तब पता चला जब Steve Jobs, Mark Zuckerberg, Julia Roberts जैसे बड़े और प्रसिद्ध लोगों ने उनकी कृपा और कैसे उनका जीवन परिवर्तन हुआ का वर्णन किया। हालाँकि इनमे से कोई भी उनसे प्रत्यक्ष रूप से नही मिल सका परन्तु उनके पावन स्थान की ऊर्जा से कैसे इनकी सोच बदली और कैसे बाबा की कृपा ने इन लोगों को अपने अपने कार्य क्षेत्रों मे शिखर को छूने के काबिल बनाया। 

कई लोग अध्यात्म और work life को अलग कर के देखते हैं, पर सत्य तो यही है सब कुछ आपस में इस तरह से जुड़ा है कि सही संतुलन जहाँ आपको आपकी मंजिल के करीब लाता है वहीं थोड़ा सा भी असंतुलन हताशा और निराशा की दुनिया में धकेल देता है। 

नीम करौली बाबा और संतों की तरह बड़े उपदेश नही दिया करते थे बल्कि अनुयायियों को राम नाम के साथ जोड़ा करते थे। आज बाबा को देह त्याग किये हुए ४५ वर्ष हो चुके हैं पर उनकी ऊर्जा को लोग उनके धाम में आज भी महसूस कर सकते हैं। 

आज से कुछ महीने पहले जब मैंने इनके बारे में पढ़ा तो मन में ख्याल आया कि एक बार वो जगह देखनी चाहिये जहाँ से इन लोगों को इतनी कृपा मिली, फिर काम मे busy होकर भूल गया, पर तीन महीने पहले परिवार के साथ शिमला जाने का कार्यक्रम बनाया, पर जल समस्या के कारण नैनीताल जाना पड़ा, पहले दिन टैक्सी की और ड्राईवर से कहा, famous जगहों पे चलो, तो बोला, ६-७ जगह हैं, सबसे पहले हम कैंची धाम चलेंगे, बच्चे पूछने लगे ये कौन सी जगह है पर  मै ब्रह्माण्ड की असीमित शक्तियों के बारे मे सोच कर बस मुस्कुरा रहा था। 


         

Saturday, 8 September 2018

Books Everyone Must Read: Book Twelve : 365 Days With Self-Discipline by Martin Meadows


Books Everyone Must Read: Book Twelve
Book: 365 Days With Self-Discipline
Author: Martin Meadows

“SUCCESS IS NEVER OWNED. SUCCESS IS ONLY RENTED AND THE RENT IS DUE EVERY DAY”

If someone asks me formula of success, I can answer in one Word. That is “Discipline”.

Discipline as I understand, To Do something (predetermined/planned) irrespective of circumstances or mood.

First you decide e.g. to become a CA, Then you determine to put your all energy and focus to achieve your all goals. But this would remain just a dream until you start study with full discipline. Same is true for any profession or any goal like losing weight, To rise early, to gain more confidence etc.

I have read many books on 365 days series, but I find this book little different, small tips that can make big impact on your life. Help to identify what is wrong with your routine and who can you improve it. How important is flexibility and How can you keep you self-motivated in case of failure. After reading you will understand power of compounding, It is just not about world of money, But works in all areas of our life.

With this book, You will learn :
  1. How to get rid of procrastination.
  2. How to start anything even with limited knowledge and resources.
  3. How to deal with temptations.
  4. How to remain positive and productive even in case of failures.
  5. How to handle bad phase of your life with future prospective.
  6. How to convert your bad habits into good and productive ones.
  7. How Success not to enter into your head and block the path.
  8. How to come out of Past and Future and Focus on and Live in Present.
  9. Importance of Words/Language You Use in your daily life.
  10.  Importance of High Standards in your Life.
  11.  And Many More.


It is 365 Days book, but I recommend to read 5 or 7 chapters per day unless you read more than one book simultaneously. These are small chapters 3 to 5 pages (Kindle) per day. So Keep Reading and Growing in your Life. All the Best. Thanks.

Tuesday, 4 September 2018

Happy Teachers Day, 2018


गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
आज सुबह जब स्कूल जाते बच्चों के हाथ मे गुलाब के फूल देखे तो याद आया आज तो Teachers Day है। अपने गुरुओं के प्रति आभार प्रकट करने का दिवस। हमारे समाज मे गुरुओं को माता पिता से भी बढ़कर माना गया है। क्यूँकि माता पिता तो जन्म देते हैं, पर जीवन जीने की राह और सच्चा ज्ञान तो मात्र गुरु से ही मिलता है। यदि मनुष्य और अन्य जीवों मे कोई अंतर है तो वो ,मात्र ज्ञान का है। कहते हैं, इस संसार मे ऐसा कोई भी मनुष्य नही है जिसमे कोई गुण न हो अथार्थ हर व्यक्ति से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है, यदि व्यक्ति अपनी शिक्षा का अहंकार और पद का मान न करे तो। साधारण मनुष्य ही नही, श्री राम और श्री कृष्ण ने सर्व गुण संपन्न होते हुए भी ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु का आश्रय लिया। उन सभी Teachers का, Bosses और Colleagues का, उन सभी महान लेखकों का जिनकी लिखी पुस्तकों ने जीने की एक नयी राह दिखायी और अंत मे ईश्वर जो स्वम सबसे बड़े गुरु हैं के प्रति आभार, उन सबके मंगलमय जीवन की कामना सहित सभी मित्रों को Happy Teachers Day. Thanks.



Sunday, 2 September 2018

Compliance Calendar for the month of September'18 (Income Tax/TDS/GST/PF/ESI)

Dear Friends, Please Find Here Compliance Calendar for the month of September'18. This is for common compliance. For Trade/Industry specific compliance kindly refer relevant Law. Please keep checking Circulars/Notifications or Press Releases for any Change. Thanks.


Happy Janmashtami


.
भगवान श्री कृष्ण के आगमन दिवस की सभी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनायें। श्री कृष्ण की स्तुति मे कुछ पंक्तियाँ :

हर अर्जुन का कृष्ण हूँ मैं
जिस रूप में चाहो
मिलूंगा मैं
जो बन सको राधा
तो प्रेम हूँ मैं
जो बन सको मीरा
तो प्राण हूँ मैं
हर सुदामा का सखा हूँ मैं
हर विदुर का मान हूँ मैं
हर गोपी का श्याम हूँ मैं
हर भक्त का भगवान हूँ मैं
हर ज्ञानी का ज्ञान हूँ मैं
भूत भविष्य और वर्तमान
तीनों कालों का काल हूँ मैं
उत्पनकर्ता पालनकर्ता मुक्तिदाता
त्रिकाल हूँ मैं
सूक्षम कण मे
हर एक क्षण मे
कर्ता भी मै,
कारण भी मैं
परिणाम भी मैं
करो कर्म सरल हिर्दय से
फल की चिंता मुझ पर छोड़ो
अनंत काल से भ्र्मण करती
आत्मा का विश्राम हूँ मैं
इस यात्रा का विराम हूँ मैं
कृष्ण हूँ मै, कृष्ण हूँ मैं।
_/\_ _/\_

Wishing all again a very Happy Janmashtami. May Lord Krishna bestow his blessings on devotees and fill their lives with ever lasting happiness, joy and peace. Thanks.