Sunday, 13 August 2017

Will date of filing GSTR-3B be Extended ?


इन्सान के जीवन की सबसे बड़ी उलझन है, दिल और दिमाग का एक न होना। जैसे कि दिल कहता है सरकार ने बहुत मेहनत की है, GST Return 3B की Date आगे नही बढ़ेगी, तो दिमाग हँसता है और कहता है - क्या बदला है, सिर्फ क़ानून की शक्ल, सरकार वही, सरकारी कर्मचारी वही, व्यापारी वही और उन सबकी आदतें भी वही पुरानी।  कुछ दिन पहले GoI ने Twitter पर कहा, Transition ITC के लिए Form 3B की Table No. 4 के Part A मे All Other ITC का प्रयोग कर सकते हैं, फिर कहा नही इसके लिए Form Tran -1 भरना अनिवार्य है और अब कुछ समय से एक रटा रटाया जवाब दोहराया जा रहा है, "Transitional ITC would be available. Modalities would be notified shortly.".  14th और 15th अगस्त को ज़्यादातर Offices मे अवकाश है, फिर कैसे होगा ? Practically सिर्फ 5 दिन और बचे हैं, और कहा जा रहा है, Payment करने के बाद भी 2 से 3 दिन लग रहे है, Cash Ledger के Credit होने मे।  क्या व्यापारियों को Transitional ITC के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा और अभी अपने पास से Payment जमा करानी पड़ेगी ?  क्या इस समस्या का कोई स्थायी या अस्थायी हल निकल पायेगा या वही होगा जो हमेशा से होता आया है  ....  नयी तारीख़ का ऐलान ? पर यदि आप सोच रहे है कि अभी Return को Skip कर देते है, तो याद रखिये न सिर्फ Interest देना होगा बल्कि CIBIL Score की तरह आपकी Rating भी अब आपके Compliance पर Depend करेगी। इसलिए अपनी तैयारी पूरी रखिये, Date बड़ी तो ठीक नहीं बड़ी तो भी Return तो File करना ही पड़ेगा। धन्यवाद। 

No comments:

Post a Comment