कुछ दिन पहले एक स्टेशनरी की दुकान पर जा रहा था तो बेटे ने कहा कि उसके लिए एक Spinner ले आना, उसके सब दोस्तों के पास है। अपना समान लेने के बाद जब मैंने दुकानदार से Spinner के बारे मे पूछा तो उसने एक छोटा से खिलौना दिखा दिया, जो गोल गोल घूमता था, मैंने उससे पूछा कि इसका Use क्या है, तो बोला इससे बच्चों का Depression दूर होता है। ये सुन कर मै तो हक्का बक्का रह गया। पहली बात तो ये कि क्या बच्चों को Depression होता है ? किस बात का ? और फिर इस छोटे से खिलौने से दूर हो जाता है ? तब दुकानदार ने बताया, जिन बच्चों के Exam मे number कम आयें, या जिनका School या आस पड़ोस मे कोई दोस्त न हो, वो Depression मे चले जाते हैं और जब ये खिलौना घूमता है तो उनका Depression दूर हो जाता है।
मुझे याद आया बचपन मे हम भी लटटू से खेलते थे, एक लकड़ी का खिलौना जिसको पतली से रस्सी से बाँधकर घुमाते थे, पर इसका Depression से कुछ लेना देना है, ये तो आज तक नहीं पता था। हम तो बचपन में कभी उदास हुए भी तो किसी भी मंदिर या गुरूद्वारे में जाते थे, की भगवान जी सब ठीक करेंगे, पर ये आने वाली पीढ़ी को क्या हो रहा है ? जो बच्चे Exam मे number कम आने से Depression का शिकार हो रहे हैं, वो बड़े होकर क्या करेंगे, जब कभी नौकरी नहीं रहेगी ? जब कोई उनका दिल तोड़ेगा ? जब कभी Business मे Loss होगा ? तब कौन सा खिलौना उनकी Help करेगा ?
सच तो यह है, ये सब Marketing Companies का माया जाल है। जैसे अलग अलग दिन घोषित करके उनके नाम पर मनमर्जी के दामों पर अपने Product बेचते है, ये भी उसी योजना का एक हिस्सा लगता है। अगर Depression का कोई इलाज है तो बस खुद पर और अपने ख़ुदा पर भरोसा, और कुछ नहीं।
No comments:
Post a Comment