Wednesday, 23 February 2022

Startup Lessons from KGF Chapter 2

Surprised ? अचंभित ? अभी तो फ़िल्म रिलीज़ होने मे 50 दिन पड़े हैं। (14th April’22 is Release Date. )


यदि आप बॉक्सिंग का शौक रखते हैं और इस खेल की बारीकियाँ सीखना चाहते हैं तो जितना आप एक बड़े खिलाडी को रिंग मे लड़ते हुए देखते हुए सीखेंगे उससे कई गुणा आप तब सीखेंगे जब उसे फाइनल फाइट की तैयारी करते हुए देखेंगे। वो किस तरह रस्सा कूदता है, पुश अप्स के तरीके, वेट लिफ्टिंग, उसकी अटैक और डिफेंस तकनीक, वार्म अप्स, स्ट्रेचिंग आदि।


जब twitter खोला तो देखा #KGFChapter2 ट्रेंड कर रहा था, कुछ बड़े हैंडल्स के tweet देखे तो उनकी स्ट्रेटेजी समझ में आयी और लगा ये उन लोगों के लिए भी बहुत useful होगी जिन्होंने अभी अभी अपना बिज़नेस शुरू किया है।


1. Show You are in Competition with Big Brands : आज विपक्ष मे ऐसे अनेक नेता हैं जो राजनीति मे एक अच्छी Position पर हैं, उन सबमे एक बात कॉमन है, कि वो सब मोदी जी को कोस कोस कर बड़े बने हैं। पर क्या वो तब भी इतने बड़े बन पते अगर वो मोदी जी की जगह बीजेपी के किसी और नेता के नाम का Use करते ? शायद कोई उन पर ध्यान भी न देता। इसी तरह अगर कोई FinTech की दुनिया मे उठना चाहता है तो उसे Paytm जैसे बड़े नाम का सहारा लेना पड़ेगा। KGF Team को भी पता है Chapter 2 का सफ़र आसान नहीं होगा इसलिए उन्होंने इस पूरी पब्लिसिटी को Pushpa Vs KGF कर दिया।   


2. Let Companies Fight not People : जितने भी बड़े हैंडल्स हैं ट्विटर पर सब Pushpa Vs KGF पर focus कर रहे हैं, कोई भी इसे Yash (Rocky) Vs Allu Arjun (Pushpa Raj) नहीं बता रहा। एक राजनीति को छोड़ दो तो कोई भी लड़ाई पर्सनल नहीं होती। कभी नहीं सुना चंदा कोचर Vs आदित्य पूरी, दीपिंदर गोयल Vs श्रीहर्षा मजेटी बल्कि ICICI Vs HDFC, Zomato vs Swiggy, OLA Vs Uber etc .  

3. Image of Your Brand : Start working on your brand from first day, don’t wait for days, weeks or months. Start from Start. Image of Rocky in chapter 1 was set to be larger than life. Now it is going to be even bigger in chapter 2. With more powerful opponents, bigger challenges. One User Shared :


“From his childhood, Rocky wandered in search of power. But the moment he set his foot in Narachi he realised, he is THE POWER............” 


4. Invite People to Participate in Your Growth : You’ll see many polls on KGF2 just asking what KGF Fans would like to watch in movie - Action, Drama, Songs, Romance etc. KGF T-Shirts and Other Items. Similarly Ask them what colour they would like in your logo, what product/services they will prefer etc. (Kejriwal Style - सुनो सब की करो खुद की ). Let people feel themselves part of your company, establish a connection with them.


5. And at last See Big Picture – THINK BIG : रॉकी किसी गली मोहल्ले का दादा नही बना, न ही किसी कस्बे और छोटे मोटे शहर का डॉन। उसका सपना भी समंदर की तरह बड़ा था, सारी दुनिया पर राज करने का। साफ़ शब्दों मे बड़ा बनना है तो बड़ा सोचो। बड़े सपने देखो और उन सपनों को सच करने में जुट जाओ।


धन्यवाद।  #KGFChapter2 #startup

No comments:

Post a Comment