Sunday, 6 May 2018

Happy World Laughter Day to Everyone

Happy World Laughter Day to Everyone.  :)

जिंदगी का एक ऊसुल निभाते चलो
हँसते रहो हँसाते रहो
जिंदगी तो देती है बिछा हर कदम पर कांटे
चोट खाकर भी मुस्कुराते रहो खिलखिलाते रहो
फूलों से अपनी और औरों की राह सजाते रहो
निराशा और दुःख की राहों पर रहोगे सदा अकेले
हँस हँस कर महफ़िलें सजाते रहो
कितने दिन जीना है दुनिया मे, कुछ पता नही
पर "सुख" जितने दिन भी जिओ
हर दिन को यादगार बनाते चलो
हँसते रहो, हँसाते रहो  ...................


No comments:

Post a Comment