जब आज प्रात: काल समाचारों मे शशिकला (तमिलनाडु स्वम्भू भावी मुख्यमंत्री ) के खिलाफ माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश सुना तो कई प्रश्न मन में थे कि क्या ये फैसला राजनीति से प्रेरित है ? अमित शाह का कोई खेल ? पनीरसेल्वम की नरेंद्र मोदी जी से घनिष्ठा का परिणाम ? अम्मा की आत्मा का कोप ? ये आदेश इसी समय क्यों आया ? फिर इस पर कई लेख और टिप्पणियां पढ़ी तो कई सवालों का जवाब मिला । ज्ञात हुआ की जन सेवा की बात करने वाले राजनेता कैसे विलासपूर्ण जीवन जीते हैं । उन्ही मे से एक लेख आपके साथ share कर रहा हूँ, इसी में दिये गए Link से आदेश की प्रति भी Download या Read की जा सकती है । पर उस देश मे जहाँ गरुड़ पुराण पढ़ने और सुनने के बाद भी भ्रष्ट राजनीतिक आत्माओं को नर्क एवम भगवान से भय नहीं लगता तो इस आदेश से क्या उनमे कोई सुधार आएगा ये तो वक़्त ही बताएगा, पर यदि ऐसा हुआ तो ये Judgement एक मील का पत्थर साबित होगी ।
http://www.indialegallive.com/news-of-the-day/analysis/why-supreme-court-upheld-sasikalas-conviction-20069
Copy of Judgement:
http://www.indialegallive.com/news-of-the-day/analysis/why-supreme-court-upheld-sasikalas-conviction-20069
Copy of Judgement:
No comments:
Post a Comment