Tuesday, 29 November 2016

बस आगे बढ़ता जा

जिन्दगी हर किसी को मौका नहीं देती 
किसी को एक बार किसी को दो बार 
पर बार बार हर बार हर किसी 
की किस्मत नहीं खुलती 
रास्ते जो न भी बदलें 
तो भी ऐ मुसाफ़िर चलता जा  
धीरे धीरे ही सही 
पर कदम बढ़ाये जा 
जब तक ऑंखें बंद न हो 
जब तक ये जिस्म फन्हा न हो 
जब तक इस दुनिया से 
रूह रुखसत न हो 
तू चलता जा 
बस आगे बढ़ता जा 
मत सोच कौन 
पीछे छूट गया 
मत सोच 
कौन आगे निकल गया 
बस पहचान अपनी मंजिल को "सुख"
और आगे बढ़ता जा ~ 

Saturday, 26 November 2016

Happy Birthday - The Great Bruce Lee [27-November]


“Be like water making its way through cracks. Do not be assertive, but adjust to the object, and you shall find a way around or through it. If nothing within you stays rigid, outward things will disclose themselves. 

Empty your mind, be formless. Shapeless, like water. If you put water into a cup, it becomes the cup. You put water into a bottle and it becomes the bottle. You put it in a teapot, it becomes the teapot. Now, water can flow or it can crash. Be water, my friend.” 


The Words of Wisdom by Great Warrior, Great Actor, Great Writer, Great Philosopher, Great Master and Over All Great Human. Before Superman, Batman & Spiderman. He was my first Super Hero. Existed in this Mortal World just for 33 years. (Born 1940, Died 1973), But his Philosophy and Teachings are Forever. Happy Birthday to Little Dragon – The Great Bruce Lee.  

Narrator, Read Mode and Magnifier - Amazing Tools to Work with Ease [NBT:27.11.16]


नैरेटर: नैरेटर सिर्फ स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट बल्कि नोटिफिकेशंस को भी पढ़कर सुनाता है। दृष्टिहीनों और बहुत कमजोर नजर वाले लोगों के लिए यह बड़े काम का फीचर है। इसे सक्रिय करने के कई तरीके हैं: 

1. Windows+Enter की दबाएं या


2. ईज़ ऑफ एक्सेस सेंटर में दिखने वाले Narrator लिंक को दबाएं या


3. कोर्टना सर्च बॉक्स में Narrator लिखने पर दिखाए जाने वाले लिंक को क्लिक करें या


4. टचस्क्रीन वाले गैजेट्स पर 4 उंगलियों से स्क्रीन पर तीन बार टैप करें 


नैरेटर टूल एक छोटे-से बॉक्स के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देता है। यह ज्यादातर सॉफ्टवेयरों (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट आदि) में मौजूद टेक्स्ट और वेबसाइट्स के मैटर को भी पढ़ सकता है। नैरेटर की बहुत-से कीबोर्ड कमांड हैं जिनका इस्तेमाल करके दृष्टिहीन बहुत तेजी से जरूरी लिंक तक पहुंच सकते हैं। दृष्टिहीन लोग नैरेटर में उच्चारण की स्पीड को मनचाही तरीके से बढ़ाकर किसी भी पेज को फटाफट या धीरे-धीरे पूरा सुन सकते हैं और सही जगह पर रुक सकते हैं।

नैरेटर की प्रमुख कमांड्स हैं:
नैरेटर को शुरू या बंद करें: Windows+Enter 
 उच्चारण की स्पीड बढ़ाएं या घटाएः Caps Lock+Plus या Minus
 वॉल्यूम बढ़ाएं या घटाएं: Caps Lock+Up/Down Arrows
 पढ़ना शुरू करने के लिए: Caps Lock+M
 पढ़ना रोकने के लिए: Control
 मौजूदा पेज को सुनने के लिए: Caps Lock+Control + U
अगला पेज सुनने के लिए: Caps Lock+U
 पिछला पेज सुनने के लिए: Caps Lock+Shift+U
 फाइल के शुरू में पहुंचने के लिए: Caps Lock+Y
 फाइल के अंत में पहुंचने के लिएः Caps Lock+B
 मौजूदा हेडिंग सुनने के लिएः Caps Lock+Control+J
 पिछला हेडिंग सुनने के लिएः Caps Lock+Shift+J
अगला हेडिंग सुनने के लिएः Caps Lock+J
 मौजूदा पैराग्राफ सुनने के लिएः Caps Lock+Control+I
पिछला पैराग्राफ सुनने के लिएः Caps Lock+ Shift+I
 अगला पैराग्राफ सुनने के लिएः Caps Lock+I
मौजूदा वेब लिंक सुनने के लिएः Caps Lock+Control+L
 पिछला वेब लिंक सुनने के लिएः Caps Lock+Shift+L
 अगला वेब लिंक सुनने के लिएः Caps Lock+L
 नैरेटर की सारी कमांड्स का ब्यौरा जानने के लिए: Caps Lock+F1


रीड मोडः ऑफिस ऐप्लिकेशनों में कमजोर नजर वाले लोगों के लिएरीड मोडसुविधा दी गई है। इसे ऐक्टिव करने पर आपकी स्क्रीन पर सिर्फ टेक्स्ट रह जाता है और मेन्यू आदि स्क्रीन से हटा लिए जाते हैं ताकि कोई भी चीज़ आपका ध्यान बंटा सके। रीड मोड को सक्रिय करने के लिए View > Read Mode पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर बहुत छोटी-सी मेन्यू बार रह जाएगी जिसमें सिर्फ File, Tools और View विकल्प दिखेंगे। चूंकि यह रीड मोड है इसलिए यहां सिर्फ पढ़ पाएंगे, टाइप नहीं कर सकेंगे। अगर टाइप करना चाहते हैं तो View मेन्यू में Edit Document पर क्लिक करें जिससे आपका स्क्रीन मूल स्थिति में लौट आएगा।


मैग्निफायर: यह टूल स्क्रीन पर दिखने वाली हर चीज को बड़े आकार में दिखाता है, भले ही वह टेक्स्ट हो, फोटो हो, विडियो हो या कुछ और। इससे कमजोर आंखों वालों की मुश्किलें काफी आसान हो सकती हैं। इसे शुरू करने के तरीके हैं:

1. Windows+Plus की से


2. Control Panel में Ease of Access Center में मौजूद Magnifier लिंक के जरिए या


3. कोर्टना सर्च बॉक्स में Magnifier लिखने पर दिखाए जाने वाले लिंक को क्लिक करके।


मैग्निफायर के तीन अलग-अलग रूप, मोड या व्यूज़ हैं- फुलस्क्रीन, लेंस या डॉक्ड। आप खुद तय कर सकते हैं कि मैग्निफायर किसी चीज को कितना बड़ा दिखाएगा। इसे ऐसे कस्टमाइज कर सकते हैं: 

1. डेस्कटॉप पर मौजूद सर्च या मैग्निफायर जैसे आइकन को सिलेक्ट करें और उसके बाद Options बटन दबाएं। 


2. अब दिखने वाले स्लाइडर को जितना आगे बढ़ाएंगे, यह शीशा स्क्रीन पर के कंटेंट को उतना ही ज़ूम करके दिखाएगा।


3. अगर आपको कलर ब्लाइंडनेस है तो Turn on Color Inversion विकल्प को चुनें। इससे मैग्निफायर के रंग उलट जाएंगे (काला बैकग्राउंड, सफेद अक्षर)

Windows 


माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में दिव्यांगों के लिए सबसे अहम है ईज़ ऑफ एक्सेस सेंटर। यहां पर कई तरह की सर्विसेज हैं जैसे कि मैग्निफायर, नैरेटर, हाई कंट्रास्ट, क्लोज्ड कैप्शंस, की-बोर्ड और माउस से संबंधित लिंक आदि। यहां पहुंचने के लिए Windows+U दबाएं। आप चाहें तो कंट्रोल पैनल के जरिए या फिर कोर्टना सर्च बॉक्स (सिर्फ विंडोज़ 10) में Ease of Access लिखें।