Sunday, 1 April 2018

Happy New Financial Year 2018-19.

कुछ डेबिट और कुछ क्रेडिट
कभी depreciation तो कभी appreciation
taxes के भंवरों मे बिज़नेस के जहाज़ को संभालता
सरकारी नीतिओं अनीतिओं और
कुटनीतिओं मे पिसता, पर कुछ न बोलता
हर दिन हर पल कुछ नया सोचता
कुछ नया सीखता, कुछ नया सिखाता
क्या खोया क्या पाया
लाभ हानि खाते मे दिखलाता
क्या थे क्या हो गये
बैलेंस शीट बनाता
हजार सवालों के हज़ार जवाबों से जूझता
अंको और आंकड़ों की रहस्यमयी दुनिया मे विचरता
सबके बीच फिर भी सबसे अलग
अँधेरी राहों पर ज्ञान के दीपक जलाता
सुख वो कोई नही
एक company का accountant कहलाता।

सभी accountant भाई बहनों को नये Financial Year की हार्दिक शुभकामनायें। सिर्फ इस mortal world ही नही बल्कि उस दुनिया मे भी Accountant का कितना महत्व है, इसी बात से समझा जा सकता है, जहाँ अन्य देवताओं को मात्र उनकी क्षमता के आधार पर कार्य का आबंटन किया गया, वहीँ प्राणियों के कर्मो का हिसाब रखने के लिये भगवान चित्रगुप्त को कठिन साधना से गुजरना पड़ा।

ये सिर्फ एक नया साल ही नही है, हर उस accountant के लिए जो अपने काम को और बेहतर बनाना चाहता है, एक अवसर है।

Once Again - Happy New Financial Year 2018-19 and Wishing you all the Best. Thanks.

No comments:

Post a Comment