सभी भाई बहनों को नवरात्री के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें। कहते हैं माँ जैसा कोई नही, बालक चाहे ४ वर्ष का हो या ४० वर्ष का, माँ सदा उसको प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता हुआ देखना चाहती है। दुनिया बालक की प्रतिभा और क्षमताओं पर भले ही संदेह करे, पर एक माँ कभी हार नहीं मानती। आइंस्टीन की कहानी से तो हम सब वाकिफ हैं, जब उन्हें मूर्ख और प्रतिभाहीन कह कर स्कूल से निकाल दिया गया, पर माँ ने ये कहकर कि स्कूल उस जैसे प्रतिभावान बालक को शिक्षा देने मे समर्थ नही, उसका हौसला बढ़ाया। वही आइंस्टीन भविष्य मे कितना महान वैज्ञानिक बना, ये सारा संसार जानता है। माँ से कभी कुछ माँगना नही पड़ता, बिना मांगे सब कुछ मिलता है। नवरात्री मे माँ के विभिन्न रूपों का पूजन किया जाता है। सभी पर माँ की कृपा बनी रहे और जीवन आनन्द, उल्लास और खुशियों से भरा रहे, भौतिक और अध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों मे सबकी उन्नति हो, इसी अभिलाषा के साथ पुन : सभी मित्रों को Happy Navratri. JMJ. _/\_
No comments:
Post a Comment