पिछले अउगुण बखसि लए प्रभु आगै मारगि पावै ॥
[ Please forgive my past actions, God, and place me on Your path for the future.]
वर्ष 2017 समाप्ति की ओर बढ रहा है, बस चंद घंटे और, फिर वक़्त को एक नई पहचान, एक नया नाम मिल जायेगा - वर्ष 2018
कुछ गलतियाँ कीं, कुछ भूलें, कुछ उपलब्धियां रहीं, बहुत कुछ सीखा। जिंदगी का ये सफर बस यूँ ही चलता रहेगा।
सभी मित्रों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें। ईश्वर आपको जीवन मे शांति और समृद्धि का वरदान दें।
इस शुभ अवसर पर कोई बड़े उपदेश या प्रवचन नही, बस इतना ही कहना है -
तैयार करो खुद को नयी उड़ानों के लिये,
नये हौसलों के साथ, नयी मंजिल नये सपनों के ख्वाब,
जो टूट गया, जो बिखर गया, जो पीछे छूट गया,
उसकी बात मत कर, गम मत कर, फरियाद मत कर,
पाने को जहाँ है तेरे, सर उठा के देख जरा,
मंज़िल है सामने, बस तेरे क़दम उठाने का इंतज़ार है,
दुनिया को नहीं जीतना तुझे, बस जीत खुद को खुदी से,
हार मत मानना कभी, तुझ को हो न हो,
पर तेरे खुदा को तुझ पर पूरा ऐतबार है।
अंत मे :
अगर खुद को न बदलो तो कुछ भी नही बदलता।
Happy New Year, 2018.
[ Please forgive my past actions, God, and place me on Your path for the future.]
वर्ष 2017 समाप्ति की ओर बढ रहा है, बस चंद घंटे और, फिर वक़्त को एक नई पहचान, एक नया नाम मिल जायेगा - वर्ष 2018
कुछ गलतियाँ कीं, कुछ भूलें, कुछ उपलब्धियां रहीं, बहुत कुछ सीखा। जिंदगी का ये सफर बस यूँ ही चलता रहेगा।
सभी मित्रों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें। ईश्वर आपको जीवन मे शांति और समृद्धि का वरदान दें।
इस शुभ अवसर पर कोई बड़े उपदेश या प्रवचन नही, बस इतना ही कहना है -
तैयार करो खुद को नयी उड़ानों के लिये,
नये हौसलों के साथ, नयी मंजिल नये सपनों के ख्वाब,
जो टूट गया, जो बिखर गया, जो पीछे छूट गया,
उसकी बात मत कर, गम मत कर, फरियाद मत कर,
पाने को जहाँ है तेरे, सर उठा के देख जरा,
मंज़िल है सामने, बस तेरे क़दम उठाने का इंतज़ार है,
दुनिया को नहीं जीतना तुझे, बस जीत खुद को खुदी से,
हार मत मानना कभी, तुझ को हो न हो,
पर तेरे खुदा को तुझ पर पूरा ऐतबार है।
अंत मे :
अगर खुद को न बदलो तो कुछ भी नही बदलता।
Happy New Year, 2018.
No comments:
Post a Comment