Sunday, 30 July 2017

Happy Sri Tulsidas Jayanti

महान राम भक्त और संत श्री गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर सभी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनायें। तुलसीदास जी ने न केवल रामायण की सरल भाषा मे रचना कर राम कथा को जन जन तक पहुँचाया बल्कि हनुमान चालीसा के रूप मे हनुमान जी का यश गायन करके समस्त पावन आत्माओं को कृतार्थ किया। हनुमान चालीसा एक ऐसी रचना है जिसके पठन, श्रवण और गायन से न सिर्फ दुःखों कलेशों का नाश होता है बल्कि जीवन एक दिव्य यात्रा मे परिवर्तित हो जाता है। जिनके स्मरण मात्र से बल और बुद्धि की प्राप्ति हो और जिनके नाम का जाप करने से मोक्ष, ऐसे महान हनुमान और श्री राम को साधारण जन से जोड़ने के लिए ये समाज सदा उनका आभारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment